यूपी में 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है हर पार्टी जनता तक अपना पक्ष रख रही है। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक ट्विटर स्क्रीनशॉट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने लिखा है- उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयों से यह वादा करते हैं कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
वायरल खबर की पड़ताल करने के बाद उसका सच सामने आया। अखिलेश यादव के टि्वटर अकाउंट पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और भाजपा द्वारा हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम हम सब ने फैसले का सम्मान किया था। हम सब चाहते हैं वह मंदिर बने।ALSO READ THIS:उग्रवादियों ने कर लिया था सेना के जवान का अपहरण, अब 4 दिन बाद इस हालत में मिला शव..
साफ है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है। ऐसा कोई ट्वीट या बयान उन्होंने नहीं दिया है। बल्कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने काफी ट्विटर या इंटरव्यू ऐसे दिए थे जहां उन्होंने मंदिर बनने की खुशी जताई थी। राम मंदिर पर सवाल पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जब मंदिर बनेगा तो मैं अपने पत्नी बच्चों के साथ भगवान विष्णु के अवतार के दर्शन करने जाऊंगा।
ALSO READ THIS:घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक बेटे के शहीद होने की खबर सुन बेसुध हुए माता-पिता…