गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते 22 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

0
All schools will remain closed from July 22 to 26 due to Kanwar Yatra in Ghaziabad
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते 22 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

कावड़ यात्रा के चलते हुए हरिद्वार के बाद अब गाजियाबाद में भी बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं बताया जा रहा कि गाजियाबाद में डीएम के निर्देशानुसार 22 से 28 तारीख तक एक से आठवीं कक्षा तक सभी शैक्षणिक कार्यालयों व आंगनबाड़ी कार्यालय को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

20 जुलाई को हुई बैठक में सभी शैक्षणिक स्कूलों में आंगनबाड़ियों 22 से 26 जुलाई के बीच अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं बता दें कि शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा आवाजाही में बताने वाली समस्याओं के कारण ही सरकार ने यह फैसला लिया है

 जिसका पालन एक से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यालयों को करना पड़ेगा अगर इस दौरान कोई भी विद्यालय खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह सरकार में साफ-साफ निर्देश दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में कावड़ यात्रा को मद्दे नजर रखते हुए पहले से ही स्कूल आदि बंद है तथा यात्रियों और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर अब गाजियाबाद ने भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं बता दें कि अब कावड़ यात्रा में धीरे-धीरे बढ़ती हो रही है जिसके कारण आवागमन में परेशानियां उत्पन्न हो रही है।

यूपी सरकार ने कावड़ियों के आने वाले मार्गों पर शराब और मीट की दुकानों को दूर रखने का फैसला भी किया है बताया जा रहा है कि शराब और मीट की दुकानों के आगे टिन शेड या तिरपाल से ढके जाएंगे यह 27 जुलाई तक सभी व्यापारियों को मान्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here