उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले, तो वहीं यूपी में लोगों को भीषण गर्मी का करना पड़ रहा है सामना

0
  • यूपी के जिला बस्ती में सोमवार को कोरोना के 14 नए मरीज मिले
  • अब तक उत्तर प्रदेश में 161 लोगों मौत जबकि 6268 संक्रिमित
  • मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 4 दिनों तक तापमान 45 डिग्री सेल्शियस से ऊपर जा सकता है

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक पूरे राज्य में संक्रिमितों की संख्या 6,268 हो चुकी है। राज्य में अब तक 161 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गवानी पड़ी है जबकि 2967 संक्रिमितों का अभी भी इलाज चल रहा है। हालांकि खुशखबरी यह है कि पूरे राज्य में 3538 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं जिसके चलते यूपी में रिकवरी रेट अभी भी 56% से ज्यादा है। वहीं यूपी के बस्ती जिले में कोरोना ने सोमवार को अचानक हड़कंप मचा दिया है। दरअसल बस्ती जिले में सोमवार यानी आज दोपहर तक कोरोना के 16 नए मामले सामने आ चुके हैं जिसके चलते वहां कोरोना मरीजों की संख्या 140 पहुंच चुकी है। इन 16 नए संक्रिमितों में से एक भी व्यक्ति लोकल नागरिक नहीं है, ये सभी संक्रिमित लोग हाल ही में मुम्बई से लौटे हैं और प्रवासी मजदूर बताये जा रहे हैं।

एक तरफ लोगो को जहां कोरोना की मार सहनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ गर्मी ने उत्तर भारत में हाहाकार मचा रखा है। यूपी के ज्यादार जगहों पर लोगो को लू के थपेड़ों का सामने करना पड़ रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यूपी में अगले 4 दिनों तक तापमान 45 डिग्री सेल्शियस को भी पार कर सकता है। ऐसे में आम लोगों से गुजारिश है कि वो अपने घर के अंदर ही रहें और अपनी सेहत का पूरा पूरा ध्यान रखें। भीषण गर्मी के कारण कूलर, पंखे और ऐसी (AC) की बिक्री में भी उछाल आया है हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार इन सब चीजों की बिक्री कम जरूर हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here