- यूपी में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 360 नए मरीज सामने आये
- राज्य में अब तक कुल 5515 लोग संक्रिमित जबकि 138 की मौत
- उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 54% हुआ
पिछले 24 घण्टों में देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में इससे पहले किसी भी दिन इतने मामले सामने नहीं आये थे। यही नहीं राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 5515 हुई जबकि 138 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। अगर यूपी के जिला बदायूं की बात करें तो वहां पर भी कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं, आपको बता दे बदायूं पिछले एक महीने से कोरोना मुक्त था। हालांकि खुशखबरी यह है कि उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 54 प्रतिशत से भी अधिक हो चुका है। ग्रह मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार अब तक पूरे राज्य में 3204 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।
यूपी के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि प्रवासी मजदूरों का अन्य राज्यों से यूपी लौटने के कारण राज्य में संक्रिमितों की संख्या बढ़ चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के कुल संक्रिमितों में से 20% से अधिक लोग तो प्रवासी मजदूर ही है, यानी कुल 5515 संक्रिमित मरीजों में से 1230 मरीज प्रवासी मजदूर है। इसके साथ साथ प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि राज्य के सभी कोविड-19 अस्पतालों में बेडो (beds) की संख्या को भी बढ़ाकर 78,500 कर दी गयी है। प्रमुख सचिव के अनुसार आरोग्य सेतु एप्प भी कोरोना वायरस से लड़ने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है।