उत्तरप्रदेश: महिला को नहाते समय खींचकर ले गई पुलिस, आहत होकर युवती ने कर लिया सुसाइड

0
Badaun police dragged women bathing indecency
Image: Badaun police dragged women bathing indecency (Source: Social Media)

खबर उत्तर प्रदेश के बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र की है।यहां एक युवती द्वारा कथित तौर पर पुलिस से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड की गई है।मृतका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके एक पारवारिक झगड़े के मामले में उसकी बेटी और उनके अन्य परिजनो को परेशान कर रही थी,जिससे तंग आकर बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बिनावर थाना क्षेत्र के चंदौरा नामक गांव का है। यहां 9 मई को एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसमे पुलिस टीम दबिश दे रही थी।वही पुलिस पर आरोपी है कि उन्होंने 9 मई को युवती और उसके परिवार ने जो शिकायत दर्ज कराई थी उस पर कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद जब 13 मई को दूसरे पक्ष ने तहरीर दी,तो उसके बाद पुलिस ने उन्हे लगातार तंग करना शुरू कर दिया।युवती की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसके और उसकी बेटी के साथ पुलिस द्वारा मारपीट और अभद्रता भी की गई।वहीं यह आरोप भी लगाया कि

 युवती की मां को पुलिस ने नहाते समय निर्वस्त्र हालत में ही बाहर खींच लिया।यह सब युवती सहन न कर सकी और उसने सुसाइड कर लिया।मृतका की मां ने यह आरोप दरोगा संजय गौड़ और उसके साथ आए पुलिसकर्मियों पर लगाए।साथ ही उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एक अविवाहित युवती बिनावर थाना क्षेत्र निवासी के आत्महत्या की सूचना मिली है।इस समय शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ।साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।जांच पड़ताल के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह द्वारा इस मामले में कहा गया कि जिस युवती ने आत्महत्या किया है उसके परिवार में सभी लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।उसके पिता, चाचा और दोनों भाइयों पर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।वहीं एक भाई तिहाड़ जेल में है।वहीं पुलिस को जब मारपीट की सूचना मिली,तब ही उन्होंने आरोपी के घर में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।वहीं उन पर किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या अभद्रता के आरोप निराधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here