उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण बस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हुई। दरअसल यहां सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें कुल 18 लोगों को मौत हो गई। तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पलवल से एक डबल देकर बस बिहार की ओर जा रही थी। इसी बीच रात 8 बजे सनेही घाट के पास बस खराब हो गई। इस दौरान ड्राइवर बस को ठीक करने लगा। अब तक 12 बज चुके थे। तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने आकर बस में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
एडीजी लखनऊ जोन सत्यनारायण सबत को घटना की जानकारी मिलते ही वह अस्पताल गए। उन्होंने सभी घायलों से उनके हाल जाने और पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए। दरअसल जब बस खराब हुई थी तब ड्राइवर ने यात्रियों से कहा कि वह बस ठीक कर देगा, आप सब आराम कर लो। सभी यात्री बस में ही आराम करने लगे। कुछ यात्री सो भी गए। इतने में ट्रक ने पीछे से आकर बस पर जोरदार टक्कर मारी। जिसमें 18 लोगों की दुखद मौत हो गई।
READ ALSO: डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर, शिकारी जॉय हुकील ने गुलदार को सुलाया मौत की नींद…