उत्तरप्रदेश: अब मदरसों में पढ़ा सकेंगे केवल TET पास शिक्षक, यूपी सरकार का बड़ा फैसला

0
Big decision of UP government, now only TET pass teachers will be able to teach in madrasas
उत्तरप्रदेश: अब मदरसों में पढ़ा सकेंगे केवल TET पास शिक्षक, यूपी सरकार का बड़ा फैसला (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

यूपी के मदरसों में शिक्षा नीति को लेकर हुए बदलाव में मदरसे परिषद बैठक में यह फैसला लिया गया कि मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षक टीईटी पास होंगे 

बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है की मदरसों में शिक्षा नीति पर बदलाव किया जाएगा जिनमें अब मानक भर्ती होंगी बता दें कि अब मदरसों में गणित विज्ञान हिंदी इंग्लिश और समाजशास्त्र भी पढ़ाया जाएगा जबकि पहले दीन ए तालीम पढ़ाई जाती थी

24 मार्च को हुए मदरसा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की नियमावली में संशोधन किया जाएगा यह संपूर्ण नीति मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के जरिए हो रही है जिसमें अब बच्चे अन्य विषय भी पढ़ सकेंगे

इस फैसले से अब बच्चे आधुनिक शिक्षा को भी जानेंगे साथ ही उन्हें सभी तरह के विषयो का ज्ञान भी होगा टीईटी पास आने के कारण मदरसा बोर्ड में शिक्षा नीति में आधुनिक क्रांति आएगी जिससे शैक्षणिक स्तर में परिवर्तन आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here