
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार सरकारी स्कूलों का पाठ्यक्रम बदला जा रहा है बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से कक्षा बारहवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम को बदला जा रहा है जो नया पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है उसमें छात्रों को उत्तराखण्ड के सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक और ऐतिहासिक विषयों को भी जोड़ा जाएगा डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि पाठ्यक्रम को पूरा होने में डेढ़ महीने का समय लग जाएगा
वहीं उत्तराखंड में शिक्षा नीति को और भी मजबूत करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड ,सीबीएसई, आईसीएसई और पतंजलि के भारतीय शिक्षा बोर्ड के शिक्षकों ने एक अच्छी योजना बनाई है है बता दें कि इस योजना के तहत अन्य बोर्डो के शिक्षक एक दूसरे के बोर्ड में पढ़ाने के लिए जाएंगे वही इस योजना को शिक्षको की पुल योजना भी कहा जा रहा है
वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री ने बातचीत करते हुए बताया कि प्रख्यात वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन को उन्होंने उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया है इस योजना को वह प्रख्यात वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन के साथ साझा करेंगे
वही राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान और आईएस में शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए राज्य शिक्षकों की क्षमता और विकास प्रबंधक के लिए सरकार अब एक नई योजना बनाने जा रही है बता दें कि इस योजना के अनुसार हजारों शिक्षक राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान में एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण लेंगे जबकि प्रधानाचार्य के लिए 1 हफ्ते का आई आई एम प्रशिक्षण काशीपुर में करवाया जाएगा।