आजकल के दौर में उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश मे हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।पूरे देश मे ये हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे।वहीं खबर उत्तराखंड के नैनीताल के काठगोदाम से है। जहां दो बाइक सवार अपनी बाइक पर खूब करतब दिखा रहे थे लेकिन करतब दिखने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही कर से जा टकराई और दोनो युवक सड़क के दूसरे किनारे गिर गई बताया जा रहा है कि दोनो युवकों को काफी चोट भी लगी है।मौके पर आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और दोनो युवकों को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद अब दोनो युवकों की हालात नाजुक बताई जा रही है।यह भी पड़े: उत्तराखंड की मशहूर डिश बनते जा रहे है ये मंडवे के मोमोस, स्वाद इनका ऐसा की पूछो मत..
वहीं लोगो का कहैना है कि ये दोनों युवक नैनीताल के काठगोदाम के पास बाइक से स्टंट दिखा रहे थे तभी सामने से आ रही कर से टकरा गए और रोड के दूसरी तरफ जा गिरे और बुरिं तरह घायल हो गए मौके पर अस पास के लोगो ने पुलिस को और एम्बुलेंस को बुलाया जिसके बाद दोनो को हॉस्पिटल ले जाया गया बताया जा रहे है कि ये दोनों युवक किसी और कि बाइक लेकर घूमने निकले थे तभी स्टंट दिखाते हुए ये हादसा हो गया|
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par