गूगल पर विज्ञापन देकर दो बीटेक के छात्रों ने एक महिला को नौकरी देने के बहाने गाजियाबाद बुलाया। फिर दोनों आरोपियों ने महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, 11 हजार रूपए और एक तमंचा सहित कई अन्य सामान बरामद किया है। दोनों छात्र शुभम और सैंकी मुरादनगर के एक कॉलेज में बीटेक के 2nd ईयर के छात्र है।
दरअसल दोनों छात्रों ने गूगल पर नौकरी का एक विज्ञापन जारी किया था। जिसकी मदद से उनका संपर्क दिल्ली के साकेत की एक महिला से हुआ। 6 जून को उन्होंने जॉब लगवाने के बहाने महिला को गाजियाबाद बुलाया। फिर छात्रों ने महिला को मीटिंग में ले जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में ही आरोपियों ने गनपॉइंट पर महिला के साथ लूटपाट की।
बताया जा रहा है कि छात्रों ने लूटपाट के लिए स्विफ्ट गाड़ी किराए पर ले रखी थी। गौरतलब है कि छात्रों को पैसों की किल्लत बिल्कुल भी नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने महिला के साथ लूटपाट की। जब पुलिस ने दोनों से लूटपाट का कारण पूछा तो उनका जवाब सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। उन्होंने बताया कि वे विदेशी और इंडियन क्राइम वेब सीरीज बहुत देखते हैं। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। छात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें अपने पकड़े जाने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। फिलहाल दोनों छात्र पुलिस की गिरफ्त में है।