18 जुलाई को रबूपुरा क्षेत्र के फलेदा गांव हैमलेट के बाहर एक नाले के पास एक शव पाया गया था। शव की पहचान दीपक के रूप में हुई है जिसकी उम्र 27 वर्ष थी। इसके बाद दीपक की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। जांच से पता चला कि दीपक की हत्या उसी की बहन के पति ने करवाई थी। हत्या का कारण दीपक की संपत्ति हासिल करना था। दीपक के माता पिता जल्द ही मर गए थे, जिसके बाद सारी जायदाद दीपक की हो गयी। दीपक की एक बहन भी थी जिसकी शादी बुलंदशहर के 32 वर्षीय बलबीर सिंह से हुई थी। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी, विशाल पांडे ने कहा कि “दीपक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े चलते रहते थे। शादी के 4 साल बाद भी उनका कोई बच्चा नही था। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई भी करता था। आरोपी बलबीर ने जांच के बाद बताया कि दीपक की पत्नी ने उसे अपनी आपबीती भी बताई थी। और उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था।”
यह भी पढ़े: इस कारण टिकटोक लंदन में अपने हैडक्वाटर को नहीं करेगा शिफ्ट, अमेरिका का है बड़ा हाथ
जांच में बलबीर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बीवी के साथ मिलकर दीपक की हत्या करवाई है। 17 जुलाई को रबूपुरा गाँव में उसने दीपक को ढेर सारी शराब पिलाई जिसके कारण उसे काफी नशा चढ़ गया था। दीपक को मारने की सुपारी उसने 3 लोगों को दी थी जिन्होंने दीपक को रास्ते में ही मार दिया था। तीनों आदमियों को बलबीर ने ही यह काम सौंपा था जिसके लिए उसने हर किसी को 60 हजार रुपये एडवांस में दे रखे थे। वह तीनो आरोपी भी बुलंदशहर के ही निवासी है जिनका नाम मोनू शर्मा, नरेश कुमार और गुल्लू है। बलबीर ने दीपक को मारने के लिए हर किसी को 1 लाख रुपये देने का वादा किया था। डीसीपी पांडे ने कहा कि पांचों आरोपियों को पकड़ लिया गया है, और स्थानीय पुलिस स्टेशन में आगे की कार्यवाही जारी है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par