सूर्य ग्रहण के बाद उत्तराखंड के चार धाम समेत नर्सिंग मंदिर, पंचबद्री और पंचकेदार मंदिर भी खुल गए है।

0
char dham of uttrakhand

रविवार यानी कि आज देश भर समेत पूरी दुनिया में सूर्य ग्रहण देखा गया।वहीं इस ग्रहण के चलते उत्तराखंड के चार धाम सहित सारे मन्दिरों को ग्रहण के दौरान बंद करने का फैसला लिया था जो कि अब खोल दिए गए है।उत्तराखंड में बंद किए गए मंदिर जिसमे की उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री मंदिर मुख्य रूप से शामिल ये इनके साथ ही पंचबद्री,पंचकेदार,और जोशीमठ का मंदिर भी शामिल है। इन सभी मंदिरों के कपाट खोल दिए गए है ।उसके बाद सभी मन्दिरों की साफ सफाई करी गई जिसके बाद मन्दिरों का अभिषेक किया गया।

यह भी पढ़े:कश्मीर में सेना और आतंकियों ने बीच मुठभेड़,सेना ने मार गिराए 4 आतंकी

भुवन चंद्र उनियाल जो कि बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी है।उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण ख़तम होने के बाद मंदिर का अभिषेक किया गया और अभिषेक करने के बाद भगवान बद्रीनाथ को भोक अर्पित किया गया।वहीं शिवशंकर लिंग को की केदारनाथ धाम के मुख्य प्रधान पुजरी है।उन्होंने बताया की सूर्य ग्रहण के बाद केदारनाथ मंदिर में हमने भी शुद्धिकरण और रुद्राभिषेक किया|वहीं गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में भी सूर्य ग्रहण ने बाद दोनों मन्दिरों का शुद्धिकरण किया गया के उसके बाद दोनों मन्दिरों का अभिषेक किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here