गाजियाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर करी करोड़ों रुपये की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
Cheating of crores of rupees by making obscene videos in Ghaziabad, police arrested
PHOTO: ANI

PHOTO:ANI

गाज़ियाबाद न्यूज़:- गाज़ियाबाद की पुलिस सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने एक दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन महिलाएं भी शामिल थी। पुलिस ने बताया कि ये गैंग अश्लील चैटिंग कर लोगो को निशाना बनाकर उनसे पैसे लेती थी। इस गैंग ने राजनगर एक्शन सोसाइटी में एक फ्लैट भी किराये पर ले रखा था।

वही पुलिस ने बताया कि यह गैंग लोगो की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे स्ट्रीपटेट के ज़रिए ब्लैकमेल करते ठंड और उनसे पैसे लेते थे। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मालिक एक दंपति है। वही इस गैंग के चार बैंक एकाउंट के बारे में भी पता चला। उन्होंने बताया कि इन चारों बैंक एकाउंट में करीब 3.8 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इन चारों बैंक एकाउंट को बंद करवा दिया है।

गुजरात के एक युवक से भी की 80 लाख की ठगी
वही गुजरात के रहने वाले एक युवक से 80 लाख रुपये की ठगी। दंपति की गैंग ने पहले युवक के साथ पहले स्ट्रीप चैट किया और बाद में जब युवक ने अपना पर्सनल नंबर उनको दिया और उनसे बातचीत करने लगा। पहले गैंग ने युवक के साथ वीडियो कॉल की और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल किया।

वही गैंग ने उस युवक से एक साल में 40 लाख रुपये ले लिए। इतने पैसे लेने के बाद भी इस गैंग ने युवक को नही छोड़ा और 80 लाख रुपये ओर मांगे। इस बात की सूचना गुजरात पुलिस को दी गई और उन्होंने गैंग के खिलाफ शिकायत लिख ली है। ALSO READ THIS:नॉनवेज खाने के बाद ITBP के 26 जवान बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here