चार्जिंग पर लगे होने के बावजूद फ़ोन चला रहा था बच्चा, बैटरी ब्लास्ट होने से हुई बालक की मौत…

0
Child dies due to mobile battery explosion in mirzapur uttarpradesh

आपने लोगो से कई बार सुना होगा कि चार्ज के समय फ़ोन को कभी भी चलाना नहीं चाहिये। यह नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे ही एक खबर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से सामने आयी है। जहां मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चे की मौत हो गयी। बैटरी फटने से इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि बच्चे का चेहरा काफी छतिग्रस्त हो गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जिस समय धमाका हुआ उस समय फ़ोन चार्ज पर लगा हुआ था। फ़ोन चार्ज में लगे होने के बावजूद बच्चा पहन चला रहा था। जिसके चलते धमाके में बच्चे की जान चली गयी। बैटरी के फटने के मामले अक्सर आते रहते हैं। चलिये आज इसके कारणों को जानते हैं।

जब भी आपका फ़ोन चार्ज पर लगा हुआ हो तो उसपर कभी भी गेम न खेलें। इससे फ़ोन ज्यादा ही गरम हो जाता है और बैटरी फटने के खतरा कई गुना बढ़ जाता है। हो सके तो चार्ज के समय फोन इस्तेमाल करने से बचें और इससे दूर ही रहें। हमेशा ऑरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। अगर पुराना खराब हो जाये तो उसी कंपनी का नया चार्जर ले आयें। क्योंकि हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट छमता अलग होती है। मोबाइल की चार्जिंग छमता को उसका ऑरिजिनल चार्जर ही बनाये रखता है। इसलिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें।

दुखद: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा ने लिए जा रहे युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत और इतने घायल.. (dainikcircle.com)

जब भी आपका फ़ोन ज्यादा गरम हक जाये (ओवरहीटिंग) तो उसे इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। उस समय फोन को कुछ देर के लिये बंद करके रख दें और उसे बिल्कुल भी न चलायें। फुल चार्ज होने के बावजूद मोबाइल को चार्ज पर लगे मत रहने दे। क्योंकि इससे ओवरचार्जिंग की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए रात में फोन को चार्ज पर रखकर नहीं सोना चाहिये। सबसे जरूरी चीज फ़ोन पर कभी भी लोकल बैटरी न डालें। क्योंकि यह एक बड़ा कारण होता है चार्ज के समय फ़ोन ब्लास्ट होने का। आशा है आप इन सभी बातों का पालन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here