अपने गांव पौड़ी गढ़वाल आ सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ

0
CM Yogi Adityanath can come to his village Pauri Garhwal, preparations for welcome start
Image: CM Yogi Adityanath can come to his village Pauri Garhwal, preparations for welcome start (Source: Social Media)

उत्तराखंड में जन्मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वहीं अपनी कर्मस्थली बनाई गई है।लेकिन उत्तराखंड से उन्हे हमेशा ही लगाव और स्नेह रहता है।विधान सभा चुनाव ने उन्होंने उत्तराखंड आकार बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार किया था।

 खबर आ रही है कि एक बार फिर तीन मई को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। वे अब उत्तराखंड को अलकनंदा होटल को सौंपेंगे, यह निर्णय हरिद्वार में संपत्ति के बंटवारे के तहत लिया गया है।जिसके बाद वे अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर 4 मई को जाएंगे।वहां वे गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे जो गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई है।

 इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दी गई है।इसके अलावा उनके अपने गांव जाने की संभावना भी जताई जा रही है।अभी उनके गांव भर में यह सूचना नहीं मिली है।

उनका मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उत्तराखंड में दोबारा दौरा होगा।उत्तराखंड में उनके दोबारा सीएम बनने पर जश्न और खुशी का माहोल नजर आया था।अब जल्द ही वे हरिद्वार और अपने गृह जनपद में दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here