गांव में छोटी से दुकान चला रही CM योगी की बहन ने कहा ‘एक बार घर आकर मां से मिल लीजिए’, कहा हमें नहीं पसंद परिवारवाद

0
CM Yogi Adityanath's sister Shashi Singh appealed to come home to meet her mother
शशि सिंह (बाएँ) और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार: यूट्यूब OP India )

चुनावों के परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम पद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को शपथ लेंगे। लेकिन,हाल ही में उनकी बड़ी बहन शशि सिंह का बुधवार 23 मार्च 2022 को एक इंटरव्यू हुआ जिसमे उन्होंने योगी आदित्यनाथ से घर आकर माँ से मिलने की अपील की। बता दें, उनकी बहन उत्तराखंड में अपने गाँव के पास एक छोटी सी दुकान चलाती हैं।

उन्होंने यह इंटरव्यू टाइम्स नाऊ को दिया।इस इंटरव्यू में उन्होंने कुछ अनकही बातों को भी साझा किया।उन्होंने बताया कि करीब 15-16 वर्ष की उम्र में योगी आदित्यनाथ और उनके पिताजी के बीच यह बात हुई कि “ पिताजी क्या केवल अपना ही परिवार पालते हैं आप। कभी जनता की भी सेवा किया करो। इस पर पिताजी बोले कि बेटा मेरी तो 85 रुपए की सैलरी है। इतने में तुमको ही पाल लूँ यही बहुत है। देखता हूँ, तू क्या करता है। ” 

वहीं जब योगी आदित्यनाथ की बहन शशि सिंह से उनके भाई का मुख्यमंत्री होने पर भी उनकी छोटी सी दुकान चलाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जैसे दूसरी पार्टियों में हर नेता का परिवार और उसके रिश्तेदार तक नेता बनना चाहते हैं। लेकिन, हमारे परिवार को परिवारवाद पसंद नहीं है। यह हमारे परिवार में नहीं है..भाई का भी यही बोलना है कि कमाओ-खाओ और मेहनत करो।”

साथ में उन्होंने योगी के संन्यास लेने को लेकर बताया कि वह तो घर से नौकरी करने के लिए जा रहे है यही कहकर निकले है।लेकिन बाद में उनके महात्मा बनने की बात सामने आई।उन्होंने रोते हुए यह भी बताया कि किसी भी साधु-संत के वहां से निकले पर उनमें वह अपने भाई को ढूँढती थीं।साथ ही कहा कि यदि वह आज उत्तराखंड के सीएम होते उत्तराखंड में भी बहुत विकास होता। इंटरव्यू के आखिर में शशि ने योगी आदित्यनाथ से एक बार घर आकर माँ से मिलने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here