CM योगी ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए युवाओं को दी सलाह, कहा किसी के बहकावे में ना आए…

0
CM yogi says if someone does wrong then his property will be confiscated

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिशन रोजगार से जुड़े एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। यूपी में किसी को गलत काम करने पर रोक नहीं है। लेकिन वह याद रखे कि गलत कार्य करने पर उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी के भी बहकावे में ना आएं। यूपी में आज कोई भी ग़लत काम और अन्याय नहीं कर सकता, यदि किसी को अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी है तो वही गलत काम करेगा। यूपी में अन्याय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इससे पहले की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में युवाओं को सरकारी नौकरी बेहद मुश्किल से मिलती थी। आज वहीं लोग राज्य के युवाओं को बहका रहे हैं। पहले की सरकारों के राज में युवाओं को सरकारी नौकरी के पत्र भी बेहद मुश्किल से मिलते थे। लेकिन योगी सरकार में ये पत्र हाथों हाथ मिल रहे हैं।

READ ALSO: शादी में शामिल होने आई महिला को दूल्हे ने बनाया हवस का शिकार, कई बार किया महिला से दुष्कर्म….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here