CM योगी का ऐलान, इमरजेंसी में 48 घंटे तक मुफ्त इलाज कराएगी यूपी सरकार

0
CM Yogi's announcement, UP government will provide free treatment for 48 hours in emergency
CM Yogi's announcement, UP government will provide free treatment for 48 hours in emergency(फोटो साभार: CM योगी आदित्यनाथ / ट्विटर

आउटयोगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को एक और नया वरदान दिया है जिसमें बताया गया है कि अब जो भी मरीज इमरजेंसी में भर्ती होंगे उनको आने वाले 48 घंटे मुफ्त इलाज दिया जाएगा।बता दे कि यूपी सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं को और भी गति देने के लिए इमरजेंसी में भर्ती हुए मरीजों को आने वाले 48 घंटों तक मुफ्त में उपचार देगी बता दें कि इससे योजना के लिए करीब 3000 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है

 सरकार की तरफ से इस बजट में 5 वर्षों में सबसे अधिक आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए 1614 करोड़ रुपए लिए जाएंगे और साथ ही ट्रामा और नॉन ट्रामा मेडिसन रोगियों के लिए मुफ्त उपचार में हर साल ₹550 खर्च होंगे जाने के लिए एंबुलेंस पर भी 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे बता दे कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस लेने की योजना सरकार बना रही है जो कि तकरीबन 750 एंबुलेंस खरीदे जाएंगे।

एंबुलेंस संचालन के लिए स्टाफ और प्रशिक्षण के लिए वेतन भी दिया जाएगा जिस पर सरकार इस बजट में से 165 करोड़ रुपए खर्च करेगी साथ ही कॉल सेंटर कमांड सेंटर सॉफ्टवेयर के संचालन और मेंटेनेंस पर भी ₹125 करोड़ ही खर्च किए जाएंगे साथ ही लाइव एमरजैंसी मॉनिटरिंग सिस्टम का भी प्रयोग जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

बता दे कि पहले किसी में अचानक इलाज कराने के लिए पैसे नहीं होते थे इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार में इमरजेंसी में आने वाले 48 घंटों में जनमानस को लाभान्वित देने के लिए मुफ्त उपचार सेवा शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here