आज के दौर में नोक झोंक होना एक मामूली बात है।लेकिन आज की खबर उत्तराखंड पुलिस और यूपी पुलिस के बीच टकरार की आ रही है।मामला यह है कि उत्तराखंड पुलिस एक कार चालक का पीछा कर रही थी।सूचना के अनुसार कर चालक अपनी कार में तस्करी का सामान ला रहे थे। पुलिस को इसकी खबर पता चली। शनिवार की रात को सत्रहमील पुलिस उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर स्थित के बैरियर पर चैकिंग कर रही थी।
चैकिंग के चलते ही एक कार (जिसकी संख्या यूपी-26एम-1800 थी)का चालक बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने लगा तो पुलिस उसका पीछा करने लगी।पीछा करते करते उत्तराखंड पुलिस यूपी पहुंच गई।इसी दौरान सुनपहर मार्ग पर जवानों ने कार चालक को पकड़ लिया। चालक का नाम मो. सैफ है जो तनपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला है।पुलिस को उसकी कार से विदेशी सौंदर्य प्रसाधन में और एक पेटी में 100 पीस मसकारा और 28 बॉक्स के अंदर तीन पेटियों में ,96,144 स्ट्रेड ग्लैट न्यूट्रिलाइजिंग बाम,672 पीस बरामद किया ।बताया जा रहा है की यह सामान नेपाल से तस्करी कर लाया गया है।
जब उत्तराखंड पुलिस के जवान आरोपी को पकड़कर वापस खटीमा लौटने लगे कि तभी रास्ते में यूपी के मझोला चौकी के पुलिस ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया।और वे यह मामला उनके इलाके में होने की बात बोलकर आरोपी और वाहन को अपनी हिरासत में लेने लगे। इसी बात के चलते दोनों पक्षों में बहस हो गयी।जब बहस बढ़ने लगी तो आसपास भीड़ जमा हो गई।
इसके बाद बात को सुलझाने के लिए खटीमा कोतवाल नरेश चौहान को पूरा मामला बताया।जिन्होंने यूपी के मझोला पुलिस के इंस्पेक्टर जगत सिंह को जानकारी दी।उनके निर्देश के बाद वहां की पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड पुलिस के हाथ सौंप दिया।जिसके बाद जवान आरोपी को लेकर सत्रहमील पहुंच गए। कार को चैक करने के बाद उसके अंदर का सारा सामान और आरोपी चालक को कस्टम को सौंप दिया।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर