- शनिवार को उत्तरप्रदेश में 288 नए मामले सामने आए जबकि 15 की हुई मौत
- नोएडा में शानिवार को 17 नए मरीज सामने आने के बाद अब आंकड़ा 323 पहुंचा
- यूपी सरकार ने कहा राज्य में 23% कोरोना मरीज प्रवासी मजदूर है
उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 288 नए मामले सामने आये जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 6017 हो चुकी है जबकि 155 लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दे शनिवार को उत्तरप्रदेश में 288 नये मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से 131 मरीज तो केवल प्रवासी मजदूर है जो विभिन्न राज्यों से उत्तरप्रदेश वापस आये थे। अब तक पूरे राज्य में 3405 मरीज कोरोना महामारी से जंग में जीत चुके हैं।
बीते 24 घण्टों में सबसे ज्यादा 32 मरीज जौनपुर में पाए गए तो वहीं हरदोई जिले में भी 10 मामले सामने आए हैं, हालांकि दोनो जिले में पाए गए सभी संक्रिमित मरीज प्रवासी मजदूर है। नोएडा में भी कुल संक्रिमितों का आंकड़ा 323 हो गया है जबकि शनिवार को ही 17 नए मरीज पाए गए हैं। यूपी के इटावा में भी 9 कोरोना संक्रिमित मिले हैं हालांकि अभी भी राज्य में रिकवरी रेट का औसत 58% है जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 17% ज्यादा है। योगी सरकार के अनुसार राज्य में कुल संक्रिमितों में से 23% संक्रिमित मरीज तो केवल प्रवासी मजदूर है।