यूपी में कोरोना मामलों में आई गिरावट, इसके बावजूद बढ़ाया 17 मई तक हुआ लॉकडाउन, जानिए क्यों….

0
Corona curfew extended till 17th may in Uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें, 10 मई की सुबह यह कोरोना कर्फ्यू खत्म होना था लेकिन अब योगी सरकार ने इसे एक हफ्ते और बड़ा दिया है। अब 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू को बड़ा दिया गया है। सभी पाबंदियाँ पहले की तरह ही रहेंगी। खुद मुख्य सचिव नवदीप सहगल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा सभी जरूरी सेवाएं कर्फ्यू के दौरान जारी रहेगी।

बतादें, राज्य में कोरोना कर्फ्यू धीरे धीरे बढ़ाया गया। शुरुआत में केवल रविवार का ही कर्फ्यू था। फिर शानिवार और रविवार दो दिन का हो गया। फिर इसे 3 दिन किया गया। और अब पूरे हफ्ते का कर्फ्यू लगा दिया गया है। लेकिन इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बीते एक हफ्तों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में 65000 की कमी हुई है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में ये शुभ संकेत है।

कर्फ्यू का असर दिखने लगा है। राज्य में नए कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है। लेकिन यूपी में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ता और बड़ा दिया है। अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

BJP विधायक के घर के बाहर हुआ हंगामा, विवाद सुलझाने गये तो युवक ने विधायक पर ही चला दी गोली

8 मई को यूपी में कोरोना के कुल 26,847 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ से 2,179 मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में शनिवार के दिन 298 मौतें भी दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर अब 15 लाख से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी सिर्फ 2,45,736 एक्टिव कोरोना केस ही रह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here