लखनऊ:- ये मामला पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर का है। इस गांव के केदारी लाल की गाय ने बछड़े को जन्म दिया जो कुत्ते की तरह लग रहा है। इस बछड़े को देखकर केदारी लाल हैरान हो गए। उन्होने कहा की इससे पहले गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया था। जो गाय की तरह दिखता था लकिन इस बार तो बछड़े की शक्ल अलग ही है।
इस बछड़े के जन्म के बाद लोग इसकी पूजा कर रहे है, प्रसाद चढ़ा रहे है। इतना ही नही आस- पास के गांव वाले भी इसको देखने व पूजा करने आ रहे है। उसके घर मे बछड़े के दर्शन करने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई है।
READ ALSO: रीइंप्लॉयमेंट सिस्टम को अब खत्म कर, रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ा सकती है इंडियन आर्मी…
READ ALSO: ‘मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो’ पत्नी ने बॉस को चिठ्ठी लिख गिनाए यह कारण, पढ़िए पूरी चिठ्ठी……