यूपी के गाजियाबाद में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां साइबर ठग ने एक युवती को पिता के नाम पर मदद का झांसा दिया। जिसके चलते युवती के अकाउंट से 42 हजार रूपए निकाल लिए गए। घटना 14 सितम्बर की बताई जा रही है। गाजियाबाद के जाग्रति विहार की रहने वाली नसरीन बानों को एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया था।
कॉलर ने नसरीन से जल्दबाजी में बात करते हुए बोला कि तुम्हारे पापा को पैसों की सख्त जरूरत है, यूपीआई कर दो। इस दौरान कॉलर ने युवती को एक लिंक भेजा और उस लिंक के जरिए पैसे भेजने को कहा। फिर युवती ने उस अकाउंट में 14 हजार रूपए भेज दिए। कॉलर ने युवती को डांटा और कहा कि पैसे जल्दी भेजो और दुबारा एक और लिंक भेजा।
ऐसे करते करते युवती के अकाउंट से 3 बार में 42 हजार रूपए कट गए। बाद में नसरीन ने अपने पापा से इस बारे में पूछा। युवती के पिता ने इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति से कॉल नहीं करवाई। जिसके बाद नसरीन ने मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। साइबर सेल की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ ALSO: उत्तराखंड: परिवार सोता रहा, सुबह उठकर देखा तो नकदी समेत सोने के आभूषण हुए चोरी….






