इस बार का मन में आपको विशेष प्रकार की रंग देखने को मिले होंगे और काफी सारे वीडियोस और फोटोस देखने को भी मिली होंगी बता दे कि सावन का पहला सोमवार बीत चुका है जिसमें काफी भीड़भाड़ रही साथ ही कावड़ियों की आकर्षक तस्वीरें भी देखने को मिली
वहीं सुरक्षा के भी काफी सारे इंतजाम किए गए सुरक्षा को मद्देनजर देखकर गाजियाबाद पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें गाजियाबाद पुलिस अब कावड़ियों के भेष में कांवड़ियों के बीच में रहकर जरूरी जानकारी आगे पहुंचाएगी बताया जा रहा कि इस कोशिश से संपूर्ण कावड़ यात्रा पर एक नजर रखी जाएगी ताकि कोई अराजक तत्व नुकसान ना पहुंचा सके।
यही नहीं गाजियाबाद पुलिस ने काफी सारे इंतजाम किए हैं यात्रा बाधित ना होने के कारण पुलिस ने साइकिल स्क्वायड का निर्माण किया है तथा साथ ही गाजियाबाद शहर को 4 सूपर जोन में बांटा गया है साथ ही 9 अन्य जॉन भी बनाए गए हैं जिनके अंदर नो सेक्टर बनाए गए हैं और इन 20 सेक्टरों के अंदर भी 99 सब सेक्टर बनाए गए हैं बता दें कि इन सभी की अध्यक्षता एसपी लेवल के अधिकारी करेंगे जो की संपूर्ण गतिविधि पर नजर बनाएंगे
बता दें कि आज से पहले यूपी में कभी ऐसी पहल शुरू नहीं की गई इस बार यूपी पुलिस ने सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए हैं और हर 4 किलोमीटर के बाद कमरे की रोकने के लिए एक स्थान भी बनाया है बता दें कि मेरठ में भीड़ भाड़ होने के कारण चार पहिया वाहन पर गश्त करना मुश्किल है इसीलिए पुलिस ने यह फैसला लिया कि वह कावड़ के रूप में साइकिल चलाकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे गाजियाबाद पुलिस का यह अनोखा आइडिया काफी सराहनीय है।
एसपी ईरात राजा ने बताया कि साइकिल स्क्वायड की तैनाती मोदीनगर और गंगा नहर मार्ग पर की जाएंगी जिसमें साइकिल स्क्वायर कावड़ की ही वेशभूषा में जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे यह एक प्रकार की इंटेलिजेंस इनपुट का भी काम करेंगे।
#कांवड़_यात्रा2022 की सुरक्षा के दृष्टिगत गठित #GhaziabadPolice साइकिल दस्ता टीम को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना करते हुए एसपी ग्रामीण व अन्य अधिकारीगण I@Uppolice https://t.co/OA8jSYPt8A pic.twitter.com/7C3cZtXFg0
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 19, 2022