यूपी के शामली जिले में 3 महिलाओं को कोरोना की जगह एन्टी रैबीज का टीका लगाने का मामला सामने आया है। मामला मौहल्ला कांधला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। महिलाओं ने सीएमओ शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना की जगह एन्टी रैबीज का टीका लगाया गया है। शिकायत पर अब सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
महिलाओं का नाम सरोज, अनारकली और सत्यवती है। उनकी उम्र 70, 72 और 62 वर्ष है। तीनो महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला डोज लगवाने गये थे। डोज़ लगवाने के बाद जब तीनो घर पहुंचे तल सरोज को घबराहट और चक्कर आने लगे। महिला के परिजन उसे एक डॉक्टर के पास ले गये। उसने जब स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी गयी पर्ची देखी तो उसमें लिखा था कि रैबीज का इंजेक्शन लगवाना है। बाकी दोनों महिलाओं के पर्चे पर भी यही लिखा हुआ था।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा संभव हो ही नहीँ सकता। क्योंकि कोरोना और रैबीज का टीकाकरण अलग अलग स्थानों पर हो रहा है। दोनो के लिये स्टाफ भी अलग अलग है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें गलती से रैबीज के सेंटर में पहुंच गई होंगी। हालांकि डीएम जसजीत कौर ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि जल्द ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
Also Read This: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, मई से 2000 पुलिस के पदों पर भर्ती शुरू…डीजीपी ने जारी किया वीडियो…2 मिनट में पड़िए पूरी…