एक झटके में खत्म हुई 300 होमगार्ड की ड्यूटी, पड़िए क्या है पूरा मामला..

उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि 29 कंपनी में 2900 होमगार्ड पिछले कई सालों से ड्यूटी कर रहे है

0
Duty of 300 Home Guards ended in one stroke, what is the whole matter

होमगार्ड पुलिस विभाग में सहायक के रूप में काम करते हैं।लेकिन शासन ने एक जनवरी 2021 से प्रदेश के 16590 होमगार्ड की ड्यूटी समाप्त कर दी है, जिनमें बरेली के भी 300 होमगार्ड भी शामिल हैं। होमगार्ड अपनी इस नौकरी से है अपने परिवार का भरण पोषण करते है।और अब इतने होमगार्ड की ड्यूटी समाप्त करना बहुत से लोगो को खटक रहा है।

यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि 29 कंपनी में 2900 होमगार्ड पिछले कई सालों से ड्यूटी कर रहे है ऐसे में उन्हें निकालना बहुत गलत है।उन्होंने कहा कि यदि इन होमगार्डों की ड्यूटी नहीं लगाई गई तो 10 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।शुक्रवार को उप्र होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में होमगार्ड ने कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम रोहित यादव को सौंपा है। बता दे इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुरुपालेे सिंह, डीसी वर्मा, सुखवीर सिंह,रामकुमार सहित करीब 50 होमगार्ड वहां पर मौजूद थे|

यह भी पड़े:दिल्ली NCR में हुई तेज बारिश,यूपी में चार दिनों तक बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here