उत्तरप्रदेश में बुलडोजर के बाद डायनामाइट की एंट्री, विस्फोटक से उड़ाए जाएंगे अपराधियों के घर

0
Dynamite entry after bulldozer in Uttar Pradesh, criminals' houses will be blown up with explosives
Image:Dynamite entry after bulldozer in Uttar Pradesh, criminals' houses will be blown up with explosives (Source: Social Media)

अभी तक उत्तर प्रदेश में अपराधियों के घरों को बुलडोजर की मदद से गिराया जाता था।लेकिन अब इस काम को करने के लिए डायनामाइट का प्रयोग किया जाएगा,जिसके जरिए भू-माफिया के घरों को गिराया जाना है।इस बात को सबके सामने रखने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई ।

जानकारी के अनुसार अब डायनामाइट का प्रयोग लखनऊ में ऊंची एवं बड़ी मंजिलों को गिराने में किया जाएगा।इसकी वजह यह है कि इन मंजिलों और बिल्डिंग को गिराने में काफी समय बर्बाद होता है।यह सोचकर ही अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा डायनामाइट का इस्तेमाल करने की योजना भी बनाई गई,इस योजना के लिए भोपाल से भी टीम बुलाई गई।

साथ ही लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी अक्षय त्रिपाठी के अनुसार , छोटी बिल्डिंग को बिडोजर से गिराने में बहुत समय लग जाता है।इसीलिए इस काम को सही से और जल्दी करने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल भी किया जाना है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बाहर से टेक्निकल स्टाफ भी बुलाया गया।इन बिल्डिंग को गिराने के लिए एक टीम तैयार की जाएगी जिससे उनके समय की भी बचत हो सकती है।उन्होंने यह भी बताया कि अब तक ऐसी बिल्डिंग्स गिरने से बहुत नुकसान होता था लेकिन अब इससे भी बचा जा सकता है।यही सोच उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here