लॉकडाउन में छूट के चलते गाज़ियाबाद में फैक्ट्री खुलने पर कर्मचारियों ने जताई खुशी, वहीं DM ने आज से पूरे गाज़ियाबाद में लागू की धारा 144

0
  • लॉकडाउन में छूट के चलते गाज़ियाबाद में खोली गयी चिप्स की फैक्ट्री
  • गाज़ियाबद के DM ने आज से 31 मई तक पूरे जिले में धारा 144 लागू की
  • हालात को मध्यनजर रखते हुए धारा 144 को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है

लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र की तरफ से रिआयत मिलने के बाद देश के कई इलाकों में फैक्टरियों में काम शुरू हो गया और दिल्ली के पास ग़ाज़ियाबाद में भी चिप्स बनाने की एक फैक्ट्री खुल गयी हालांकि नियमों के तहत सिर्फ 33% कर्मचारियों को ही काम पर जाने की इजाजत है इसके साथ साथ हर फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है इसलिए चिप्स फैक्ट्री में कर्मचारी एक दूसरे से जरूरी फासला रखते हुए फैक्ट्री में काम करते नज़र आये, फैक्ट्री में 1 महीने बाद काम पर लौटने पर कर्मचारियों ने भी खुशी जताई

हालांकि फैक्ट्री नेंकर्मचारियों के दाखिल होने से पहले भी कुछ जरूरी सावधानियां बरती गई जहां सभी कर्मचारी मुंह पर मास्क लगाकर फैक्ट्री पहुंचे और PPE किट पहना एक सुरक्षा गार्ड बारी बारी से उनका तापमान मापता नज़र आया और फिर उनपर सैनिटाइजर स्प्रे भी छिड़का गया, आपको बता दे कि ग़ाज़ियाबाद ऑरेंज जोन में आता है और यहां पर कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है जिसके चलते DM ने आज से 31 मई तक पूरे ग़ाज़ियाबाद में धारा 144 लागू कर दी है और इसके चलते ग़ाज़ियाबाद में होने वाली सभी समारोहों पर रोक लगा दी गयी है हालांकि हालात को मध्यनजर रखते हुए धारा 144 को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here