आपको बता दें कि कई दिनों से एटा में लोग एक दरोगा से खौफ खाए बैठे थे और काफी परेशान थे। बल्कि वह दरोगा था ही नहीं बल्कि एक नकली दरोगा था जिसे अलीगढ़ के असली दरोगा से ट्रेनिंग दी थी और वर्दी भी सिलवाकर दी थी। आपको बता दे कि यह नकली दरोगा एटा के सड़कों पर आम लोगों पर अपना रौब झाड़ता था। सोमवार को एटा पुलिस द्वारा फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।
फर्जी दरोगा कई दिनों से दुकानदारों से वसूली कर रहा था। यह फर्जी दरोगा तपसा जब उसने एक मोटरसाइकिल की चेकिंग के नाम पर वाहन मालिक से वसूली करने चाहि। बात बढ़ने लगी तो उसने अपनी बेल्ट से उस की सरेआम पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों में से किसी व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें जिसकी वजह से यह वीडियो वायरल हो गया। उसके बाद यह वीडियो एटा पुलिस के पास पहुंची। उसके बाद एटा पुलिस ने इस फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मिली कि यह फर्जी दरोगा अपने साथ एक फर्जी होमगार्ड भी लेकर चलता था। जो उसकी चेकिंग में मदद करता था। इस वीडियो का अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें दरोगा की पोल खुल गई। डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार ने बताया कि यह एक फर्जी दरोगा है जिसका नाम विवेक यादव है। जो कि फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब झाड़ता था और वसूली करता था।
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि इस फर्जी दरोगा को ट्रेनिंग अलीगढ़ में तैनात एक असली दरोगा ने दी साथियों से वर्दी भी सिलवाकर दी। साथ ही इस को पुलिस के तौर-तरीके सिखा कर पुलिस को बदनाम करने का काम किया। साथ ही उस दरोगा को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही इस पूरे मामले के पीछे छुपा रैकेट की भी तलाश की जा रही है। यह सब जनता में पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की।
READ ALSO: कलयुगी बेटे ने बेरहमी से करी मां-बाप, बहन और नानी की हत्या, वजह जानकर रह जाओगे हैरान…