यहां बच्चों के मामूली झगड़े में कूदे घरवाले, फायरिंग कर एक को उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर…

0
Family involves in children's dispute one shot to death in sambhal

उत्तरप्रदेश के संभल जिले में बच्चों की मामूली लड़ाई में कुछ दबंगों ने एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग कर दी। घटना में ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत्त थे। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

घटना जिले के ग्राम सिसौना की बताई जा रही है। यहां देर रात मृतक और आरोपियों के बेटों के बीच आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों के बेटों ने अपने परिजनों से इस बारे में शिकायत की। आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर उसी रात ग्रामीण के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने ग्रामीण को खूब गालियां भी दी। जब ग्रामीण ने गलियों का विरोध किया तो आरोपियों ने ग्रामीण पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें, घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है।

सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची। उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और साथ साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने एसओजी की टीम को आदेश दिए है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है।

READ ALSO: कलयुगी मां: बेटी हुई तो कंबल में लपेटकर जिंदा दफनाया, पड़ोसियों की मदद से बची मासूम की जान, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here