यहां जेल में डेंगू से कैदी की मौत के बाद जेलर को कैदियों ने पीटा, आग लगाई…

0
Fatehgarh After the death of the prisoner due to dengue in the jail, the jailer was set on fire by the inmates.
जेल में भारी बवाल के बाद पुलिस-पीएसी तैनात

ये घटना फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद जेल की है। 29 साल के कैदी संदीप यादव को डेंगू हो गया। इसके बाद उसको सैफई हॉस्पिटल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब जेल में कैदियों को मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि कैदियों ने डिप्टी जेलर के साथ बतमीज़ी भी की। इसके अलावा उन्होंने कंबल और चादरों में भी आग लगा दी। जेल में मौजूद पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की।

हंगामे के बाद प्रशासन ने कैदियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने के लिए कहा। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस, पीएसी भी लगाई गई है। फिलहाल पुलिस ने हंगामे को शांत कर दिया और कैदियों को उनकी बैरक में भेज दिया गया है। ALSO READ THIS:दुखद: बाइक समेत नहर में गिरने से सेना के जवान की मौत, दिवाली पर घर आया था जवान…

ALSO READ THIS:गाज़ियाबाद: दीवाली की रात चाकू की नोंक पर कलयुगी बेटे ने मां से किया बलात्कार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here