उत्तरप्रदेश के गजरौला थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बस में अचानक आग लगता देख ड्राइवर बस से कूद गया। हालांकि बाकी यात्री बस में ही फंसे रह गए। इसके बाद बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। हालांकि बस में आग लगता देख अन्य यात्रियों ने भी कूदकर जान बचा ली। हालांकि आग में जिंदा जलकर एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल बुधवार देर शाम दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही गढ़मुक्तेश्वर डिपो की एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट लग गया। यह देख ड्राइवर घबरा गया। यात्रियों की जान बचाने की बजाय ड्राइवर खुद की जान बचाने के लिए बस से कूद गया। घटना गजरौला थाना क्षेत्र में गांव शहवाजपुर डोर के पास हुई। ड्राइवर के कूद जाने से बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। मौके पर यात्रियों ने भी कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन एक महिला बस में फंसी रह गई जिसके चलते आग में झुलसकर उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे हाईवे पर हड़कंप मच गया। जिसके चलते हाईवे की दोनों तरफ 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बता दें, हादसे के वक्त बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। एसपी पूनम ने बताया कि मृतक महिला यात्री की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतका की पहचान की जा रही है। फिलहाल स्थिति पर काबू कर जाम खुलवा दिया गया है।
READ ALSO: 5वीं पास बच्चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देगी भारतीय सेना, इक्छुक बच्चे ऐसे करें आवेदन…