पहले फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिक लड़की से करी दोस्ती, फिर गेस्ट हाउस में लेजाकर किया दुष्कर्म..

0
First made a fake ID on Facebook and befriended the minor girl, then raped her by taking them to the guest house
DEMO PIC

देश भर में आए दिन कितने ही मामले बलात्कार और छेड़खानी के होते है।देश का कोई कोना नही है जहां औरतें सुरक्षित हों। पहले हमारे उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं कम होती थी।लेकिन समय के साथ साथ सब बदल रहा है।उत्तराखंड के कई हिस्सों से भी आए दिन ऐसी ही खबरे सुनाई पड़ती है।ऐसा ही घटना की खबर देहरादून से आ रही है, जहां नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज करवाया गया है।

आतंकियों ने रंगों की होली को खून की होली में बदल दी, सौपार में हुआ आतंकी हमला..4 पुलिसकर्मी सस्पेंड..

जानकारी इस प्रकार है कि 25 मार्च को युवती के पिता ने थाने में केस दर्ज कर बताया कि उसकी नाबालिक बेटी कहीं गायब हो गई है।पुलिस द्वारा छान बीन की जिसमे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक युवक नाबालिक लड़की को किसी गणेश गेस्ट हाउस में लेकर गया है। वहां जाकर जब वहां के मालिक से पूछताछ हुई तो युवक का नाम प्रेम बताया गया। छानबीन के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

जब आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने बताया की प्रेम नाम फर्जी है जिस नाम वह उस नाबालिक लड़की से बात किया करता था। यह भी सामने आया है गेस्ट हाउस ले जाने में उस आरोपी की मदद दीपनगर में रहने वाली किसी शिवानी नाम की लड़की ने की,जिसके बाद आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया।मामला साफ होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम,दुष्कर्म और तथ्य छिपाने का आरोप लगा उसे गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here