आज की खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है। यहां चार आरोपी नशे में धुत होकर थाने में आकर सिपाही से मार पीट की साथ ही इस पर पिस्तौल भी तानी।ये सभी आरोपी एक दुष्कर्म के मामले में पैरवी करने वहां पहुंचे थे।अब चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मामला लखनऊ के थाना पीजीआई थाने का है।आरोपी युवकों का नाम अंकित सिंह,सरोज कुमार,शुभम सिंह और अजीत कुमार है।ये सभी लोग रात के करीब दो बजे थाने नशे में चूर होकर पहुंचे और वहां इन्होंने जमकर हंगामा किया।
उस समय ड्यूटी पर सिपाही राहुल कुमार की तैनाती थी।जब उनसे वहां आने का कारण पूछा तो वे भड़क उठे और गाली गलौज करने लगे।जब सिपाही ने उनका विरोध करना चाहा तो आरोपियों ने सिपाही पर ही पिस्तौल तान दी।साथ ही सिपाही के साथ मारपीट की।जैसे ही वहां अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके द्वारा बीच-बचाव किया गया।
वहीं पुलिस के अनुसार,यह चार आरोपी महिला के साथ हुए दुराचार के मामले में पैरवी करने आए थे।मामले में कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि एक युवती ने बाबू खेड़ा निवासी सर्वेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था,जिसके बाद जांच पड़ताल की जा रही थी।
इसी दौरान इन चार आरोपियों ने थाने आकर सिपाही के साथ मारपीट कर उसपर पिस्तौल तान कर वहां हंगामा कर दिया।अब सभी आरोपियों पर जानलेवा हमला और कई अन्य धारा लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही चारों को जेल भी भेज दिया गया है।