कुछ दिन पहले यूपी के सहारनपुर जिले की थाना सदर बाजार पुलिस को एक युवक का शव मिला था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी। युवक की हत्या उसके ही 3 दोस्तों ने की। आरोपियों ने बताया कि मृतक ने उनसे 2 हजार रूपए उधार लिए थे। पैसे वापस ना देने पर उन्होंने युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने बताया कि पैसों को लेकर कई बार उनकी बहस भी हुई थी।
दरअसल 16 सितम्बर को हरीनगर निवासी विनय दोस्तो से मिलने की बात कहकर घर से निकला। इसके बाद एक ही बाइक पर आरोपी विनय को नहर के पास ले गए। फिर आरोपियों ने विनय को चाकू मारकर घायल कर दिया। आखिर में तार से गला रेतकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि विनय आखिरी बार अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था।
पुलिस ने दोस्तो का फोन और मृतक की लोकेशन मैच की। दोनों लोकेशन एक ही निकली। इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि विनय ने उनसे 2000 रूपए उधार ले रखे थे। इन पैसों को देने में विनय आनाकानी कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। बता दें, तीनों आरोपी नाबालिग है। फिलहाल मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
READ ALSO: गाजियाबाद: पिता की मदद के नाम पर युवती के साथ ठगी, अकाउंट से निकले गए 42 हजार…