उत्तर प्रदेश- यूपी के बागपत जिले में 15 साल की दलित नाबालिक के साथ गैंगरेप, धर्मांतरण और गोमांस खिलाने का मामला चर्चा में आया है। किशोरी के 7 महीने की गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया है। इस अपराध के मुख्य आरोपी शहजाद और उसके अम्मी-अब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने शहजाद के साथ मिलकर टाइल्स का काम शुरू किया था। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक बेटी होने की बाद भी उसने नाबालिक को प्रेम जाल में फसा कर कई बार उसका रेप किया। और शहजाद के साथ साथ उसके दोस्तों ने भी कई बार नाबालिक को डरा धमकाकर उसका रेप किया।
इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई, लेकिन शहजाद ने उससे शादी करने के लिए इनकार कर दिया और उसका गर्वपात करने की कोशिश की। 6 जुलाई को शादी का झांसा दे कर शहजाद पीड़ित को अपने घर ले गया और वह उसे बंधक बना कर रख दिया। फर शहजाद के भाइयों ने भी पीड़ित के साथ रेप किया। 10 जुलाई को पीड़िता डरी हुई हालत में अपने घर पहुँची। 17 जुलाई को ठीक न होने पर परिजन जब उसे डॉक्टर के पास ले जाने लगे तो उसने उन्हें आपबीती सुनाई।
https://twitter.com/baghpatpolice/status/1416835259396550661?s=20
पीड़ित ने बताया कि शहजाद उसके खाने में नींद की गोलियां मिलता था। शादी के बहाने से उसके धर्मांतरण करवाया और जबरदस्ती गोमांस खिलाया गया। इस पूरे मामले मे शहजाद के साथ साथ उसके मम्मी कर अब्बू भी शामिल थे। शहजाद के साथ बिलाल, फरमान, समीर, हारून, गुलफ्सा और हारून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहजाद, गुलफ्सा और हारून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ALSO READ THIS:पालतू कुत्ते पर लात मारने से किया मना, लड़के ने पेट्रोल बॉम्ब से कर दिया कुत्ते की मालकिन पर हमला….
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां सेना में भर्ती ना होने से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी जान…