टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया। फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ सुहास को 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वह सिल्वर पदक जीतने में कामयाब रहे। सुहास की इस उपलब्धि के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह 18वां पदक है। सुहास पहले ऐसे आईएएस अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए सिल्वर जीता है। इस समय सुहास वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने 31 मिनट में ही जीत हासिल कर ली थी। उन्होंने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान पर 21-9, 21-15 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। बता दें, 38 वर्षीय सुहास यथिराज के टखनों में विकार है। वह उत्तरप्रदेश के 2007 बैच के आईएएस अफसर भी है। अब पैरालम्पिक बैडमिंटन में देश का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है।
साल 2016 में सुहास एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते थे। और 2018 में वह जकार्ता के एशियाई पैरा गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इन जीतों के साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाले पहले नौकरशाह बने। सुहास अब तक कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।
Tokyo Paralympics, Badminton Men's Singles SL4: Noida DM Suhas L Yathiraj loses to France's Lucas Mazur, bags silver pic.twitter.com/0ofGdDrzMd
— ANI (@ANI) September 5, 2021
READ ALSO: उत्तराखण्ड: युवाओं के लिए खुशखबरी, देखरादून में लगेगा रोजगार मेला, आ रही है 16 कंपनियां