मैनपुरी: अचानक गिरने के बाद उठ नही पाई युवती, अग्निविर बनने की तैयारी कर रही थी युवती, दौड़ते समय गिरी और मौत

0
Girl preparing to become agniveer dies while running in mainpuri
Girl preparing to become agniveer dies while running in mainpuri (Photo Credit: Amarujala)

मैनपुरी की एक दिल दहला देने वाली घटना अपने सपने को साकार करने वाली वाली एक युवती अचानक बेहोश हो जाती है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है और वहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है ।

बता दें कि मृतक का नाम श्वेता चौहान है जोकि मैनपुरी के घिरोर के अलालपुर गांव की निवासी है बता दें कि श्वेता की उम्र मात्र 18 वर्ष है श्वेता के पिता का नाम सुरेश चौहान है 18 वर्ष की स्वेता अपनी पढ़ाई के साथ साथ अग्निवीर बनने का सपना देख रही थी|

वह हर दिन सुबह उठकर दौड़ लगाने जाती थी ऐसे ही एक दिन रविवार को वह सुबह दौड़ लगाने के लिए घिरोर बाईपास पर गई जिसके बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर गई परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

बता दे की कार्रवाई के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जाना था किंतु उसके परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया जाता है और सीधे ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है बता दें कि उसके घर में एक छोटा भाई वह छोटी बहन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here