उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस में सिपाई के 35 हजार पदों के लिए भेजा गया प्रस्तावयूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।यहां जल्द ही भर्ती की तैयारी शुरू होगी।जिसमे पुलिस और पीएसी में करीब 35 हजार पद जल्द ही भरे जाएंगे।मंगलवार को यूपी विधानसभा में को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बताया गया कि इस समय पीएसी में सिपाही के 8714 पद और पुलिस विभाग में सिपाही के 26,744 पद रिक्त हैं,जिनकी भर्ती के लिए अभी प्रस्ताव भेजा गया है। यह बात मंगलवार को विधानसभा में प्रश्न काल में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रसन्न कुमार द्वारा मुख्यमंत्री से पूछी गई।उन्होंने पूछा,” उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने पद रिक्त हैं और क्या सरकार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करायेगी।” इस बात का जवाब संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया यूपी पीएसी यानि प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी में सिपाही के इस समय सापेक्ष 8714 पद खाली हैं।इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 26,744 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के संबंध में इस समय पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रस्ताव उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा गया है। इस समय भर्ती बोर्ड द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त निविदाओं का तकनीकी परीक्षण हो चुका है।इसके बाद ही भर्ती की कार्यवाही पूरी हो पाएगी। इसकी कार्यवाही के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को 21 मई 2022 को प्रस्ताव भेज दिया गया था। वहीं इस विषय में प्रसन्न कुमार का यह प्रश्न था कि पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण पुलिस में भर्ती नहीं हुई तो क्या अब भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सरकार अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान देगी।उनके इस प्रश्न को लेकर मंत्री का कहना था कि सरकार के पास उम्र बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

0

यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।यहां जल्द ही भर्ती की तैयारी शुरू होगी।जिसमे पुलिस और पीएसी में करीब 35 हजार पद जल्द ही भरे जाएंगे।मंगलवार को यूपी विधानसभा में को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बताया गया कि इस समय पीएसी में सिपाही के 8714 पद और पुलिस विभाग में सिपाही के 26,744 पद रिक्त हैं,जिनकी भर्ती के लिए अभी प्रस्ताव भेजा गया है।  

यह बात मंगलवार को विधानसभा में प्रश्न काल में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रसन्न कुमार द्वारा मुख्यमंत्री से पूछी गई।उन्होंने पूछा,” उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने पद रिक्त हैं और क्या सरकार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करायेगी।”

इस बात का जवाब संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया यूपी पीएसी यानि प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी में सिपाही के इस समय सापेक्ष 8714 पद खाली हैं।इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 26,744 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के संबंध में इस समय पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रस्ताव उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा गया है।

इस समय भर्ती बोर्ड द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त निविदाओं का तकनीकी परीक्षण हो चुका है।इसके बाद ही भर्ती की कार्यवाही पूरी हो पाएगी। इसकी कार्यवाही के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को 21 मई 2022 को प्रस्ताव भेज दिया गया था।

वहीं इस विषय में प्रसन्न कुमार का यह प्रश्न था कि पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण पुलिस में भर्ती नहीं हुई तो क्या अब भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सरकार अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान देगी।उनके इस प्रश्न को लेकर मंत्री का कहना था कि सरकार के पास उम्र बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here