उत्तरप्रदेश: शहीद पति का शव देखते ही बेहोश हो गई पत्नी, 9 महीने पहले हुई थी शादी

0
Gorakhpur jawan Rishikesh chaubey martyred during the exercise in Poonch
Gorakhpur jawan Rishikesh chaubey martyred during the exercise in Poonch (फोटो साभार: आज तक)

गोरखपुर के रहने वाले भारतीय सेना के जवान ऋषिकेश चौबे श्रीनगर के पुंछ में शहीद हो गए।बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को रॉकेट लॉन्चर में गोला फटने से ऋषिकेश चौबे जी का दुखद निधन हो गया। जब ये खबर उनके गांव खोराबार पहुंची तो उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई उनका पार्थिव शरीर देखने लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।

जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो उनकी माताजी पत्नी और चाचाजी बेहोश हो गए सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।ऋषिकेश चौबे 4 साल पहले से सेना मे देशसेवा कर रहे थे उनके पिताजी भी सेना रिटायर्ड हैं। उनकी अभी 8 महीने पहले 12 दिसंबर 2021 को शादी हुई थीं उनकी पत्नी का नाम ज्योति कुमारी है वो छपरा बिहार की रहने वाली थी।

बताया जा रहा है की परिजन उनका शरीर मूल गांव ले जाना चाहते थे किंतु इसमें काफी देर हो जाती जिसके कारण दाह संस्कार समय रहते नही हो पाता जिसके चलते परिजनों ने शव को राजघाट में “गार्ड ऑफ ऑनर ” के साथ उनका दाह संस्कार किया। जिसमे सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

साथ ही। डीएम कृष्णा कुरणेश, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई सीओ कैंट श्यामदेव भी राजघाट में उनके दाह संस्कार में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here