खेल खेल में प्रेशर कुकर में फंस गया मासूम का सिर, ग्लाइडर मशीन से काटकर बचाई बच्चे की जान, देखिए वीडियो…

0
Head of the child stuck in pressure cooker while playing in agra

निकाला आपको बता दें कि यूपी के आगरा से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है जहां एक डेढ़ साल के बच्चे ने अपना सिर कुकर में फंसा लिया। मुंह कुकर के अंदर जाने से बच्चा सांस नहीं ले पाया। जिसकी वजह से बच्चा जोर जोर से रोने लगा। फिर बच्चे को परिजन तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर बच्चे को देखकर तुरंत ही ऑपरेशन थिएटर में ले गया। लेकिन डॉक्टर भी इस प्रेशर कुकर को निकालने में नाकामयाब रहे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्लाइडर मशीन से कुकर काटकर बच्चे के सिर को निकाल गया।

यह मामला लोहामंडी का है। यहां कोसीकलां के रहने वाली सुमायला अपने मायके आई थी। साथ ही उसका डेढ़ साल का बच्चा हसन भी था। घर में खेलते वक्त बच्चे ने कुकर अपने सिर पर रख लिया। जिसकी वजह से उसका सिर कुकर में फस गया। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह जोर जोर से रोने लगा। परिवार के मुखिया भोला खान बच्चे को लेकर करीब के एसएम चेरिटेबल अस्पताल लेकर गए।

अस्पताल के डॉक्टर बच्चे को लेकर ऑपरेशन थिएटर ले गए लेकिन बड़ी कोशिश करने के बाद भी बच्चे का सिर कुकर से नहीं निकला। आखिरकार डॉक्टर ने मैकेनिक को कटर समेत बुलाया। इलैक्ट्रोनिक कटर से प्रैशर कुकर को काटा गया। बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचे इसलिए यह काम बेहद सावधानी से किया गया। इसमें पूरे दो घंटे लग गए। बच्चे को उसके बाद करीब आधे घंटे ऑक्सीजन पर रखा गया। हालत सामान्य होने के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

एसएम चैरिटेबल अस्पताल के डॉ. फरहत खान ने बताया, कि बच्चे को बड़ी अजीब हालत में लाया गया था। हमारे औजार कुकर को काटने में सक्षम नहीं थे। उसके बाद हमें मैकेनिक की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा और आक्सीजन देकर उसकी हालत को सामान्य किया गया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसे घर भेज दिया गया है।

READ ALSO: हल्द्वानी: दहेज ना मिलने पर देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने काटे कान, सास ने भी जिंदा जलाने का किया प्रयास…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here