उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह खतरनाक सड़क दुर्घटना हो गई। दरअसल किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में 9 लोगों की मौत और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 5 लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने दुर्घटना पर शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50 हजार रूपए देने का ऐलान किया।
बता दें, एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे जब बस किसान पथ बबुरी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस और ट्रक को काटकर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। फिर घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो दो लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया। और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि।
READ ALSO: 5वीं पास बच्चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देगी भारतीय सेना, इक्छुक बच्चे ऐसे करें आवेदन…