गाज़ियाबाद प्रशासन द्वारा दिल्ली गाज़ियाबाद बॉर्डर फिर से सील करने के आदेश के बाद मंगलवार को जाम में फंसे लोग

0
  • गाज़ियाबाद प्रशासन ने गाज़ियाबाद और दिल्ली बॉर्डर को फिर से सील किया
  • बॉर्डर सील करने के कारण मंगलवार को लोग जाम में फंसे
  • गाज़ियाबाद में बढ़ते मामलों को मध्यनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया

18 मई यानी लॉकडाउन 4 के पहले दिन योगी सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दिल्ली के लोगों को गाज़ियाबाद और नोएडा में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। लेकिन अब गाज़ियाबाद प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है जिसके चलते दिल्ली से कोई भी व्यक्ति नोएडा या गाज़ियाबाद नहीं आ सकेगा। दरअसल पिछले कुछ दिनों से गाज़ियाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, नए मामलों में से ज्यादातर लोग दिल्ली से गाज़ियाबाद की यात्रा करने वाले लोग बताये जा रहे हैं।

अब तक गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस के 238 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 189 लोग रिकवर भी हो चुके है और 2 लोगों की मौत भी हुई है। शहर में अभी भी 47 एक्टिव केस हैं जिनमे से 33 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं। अब गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाज़ियाबाद बॉर्डर सील करने का फैसला लिया जिसके बाद से बॉर्डर में गाड़ियों की भारी भीड़ लग गयी और लोग वहां पर फंसे रह गए। बॉर्डर के चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी ई-पास चेक करने के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार करने की अनुमति दे रही है। हालांकि डॉक्टरों, बैंक कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को ई-पास दिखाने की कोई जरूरत नहीं है, वे केवल अपना आईडी कार्ड दिखाकर ही प्रवेश कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here