गाजियाबाद के वसुंधरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि पति को अपनी पत्नी पर शक था जिसके चलते हुए पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
बता दें कि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहने वाला युवक एक प्रॉपर्टी फॉर्म में मार्केटिंग का काम करता था जबकि उसकी पत्नी बैंक में काम करती थीं पति को शक था कि उसकी पत्नी का चक्कर किसी और से चल रहा है इस बात को लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा हुआ करता था।
जिसके बाद पति को अपनी पत्नी पर शक होने लगा उसकी पत्नी के संबंध किसी अन्य व्यक्ति से है युवक के पिता के अनुसार पति ने गुरुवार को अपनी पत्नी को किसी अन्य मर्द के साथ कार में बैठे हुए देखा जिसके बाद उसने उस कार पर पत्थर भी मारे और अपनी पत्नी से वाद विवाद भी किया।
शुक्रवार को एक दिन जब सब सदस्य घर में ही थे अचानक आरोपी के पिता ने चिल्लाने की आवाज सुनी जब वे आरोपी के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा अपनी पत्नी को चाकू से मार रहा है आरोपी के पिता ने काफी रोकने की कोशिश की थी किंतु वह नहीं रुका फिर गुस्से में अपनी छत पर जाकर कूद गया जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई
पुलिस को तुरंत खबर दी गई जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों द्वारा पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया लेकिन अभी पति का इलाज चल रहा है बता दे कि उस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच पड़ताल भी कर रही है
इंदिरापुरम के थाने क्षेत्र अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने है कि पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही है आरोपी युवक को अस्पताल ले जाया जा चुका है जहां उसका इलाज चल रहा है।






