पत्नी से अनबन हुई तो एक्सीडेंट के बहाने बुलाकर काट दिया पत्नी का कान

0
If there was a rift with the wife, the wife's ear was cut off on the pretext of an accident.
If there was a rift with the wife, the wife's ear was cut off on the pretext of an accident. (Image Credit: TV9hindi.com)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी का कान काट दिया साथ ही साथ अपने ससुर को भी जमकर पीटा।

 बता दें कि मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है जहां पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय प्रभु दयाल ने शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उर्मिला की शादी पन्नी टोला इलाके में रहने वाले अमित के साथ 2009 में हुई थी।

उन्होंने अपने दमाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका दामाद अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है साथ ही कई बार उसे घर से बाहर भी निकाल देता है जिस कारण उर्मिला अपने भाई के साथ लुधियाना में रहने लगी थी।

बता दे कि संपूर्ण मामला कुछ इस प्रकार है कि उर्मिला के पास उसके पति का फोन आता है जिसमें वह बताता है कि मेरा एक्सीडेंट हो चुका है और हालत नाजुक है यह सुनकर उर्मिला अपने ससुराल पहुंचती है।

जहां पर उसके पति द्वारा उसपर हमला कर दिया जाता है वह अपनी पत्नी का कान काट देता है अपनी बेटी को बचाने जब उर्मिला का पिता पहुंचता है तो आरोपी पति उसके साथ भी मारपीट करने लग जाता है।

बता दें कि पिता और बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में इलाज के लिए भेज दिया गया है जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है पीड़िता का 7 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है अरबी में एक्सीडेंट का बहाना बनाकर लुधियाना से घर बुलाया जिसके बाद उसने अपनी पत्नि के साथ हैवानियत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here