Home उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर 20 करोड़ की ज़मीन कराई कब्जामुक्त

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर 20 करोड़ की ज़मीन कराई कब्जामुक्त

0

आज की खबर ग्रेटर नोएडा से आ रही है यहां मंगलवार को प्राधिकरण द्वारा इटैहरा एवं छोटी मिलक में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन दोनो जगहों में करीब 10 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे बने हुए थे जिन्हे अब गिरा दिया गया।दोनो जमीनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए तक होगी।

यह काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह, डीजीएम केआर वर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन,उनकी पूरी टीम और पुलिस बल के साथ हुआ।इटैहरा की बात करे तो यहां नंबर 340 की एक हेक्टेयर से भी ज्यादा जमीन पर कॉलोनाइजर (रिहाइशी बस्तियां बसाने वाले उद्योग)अवैध कॉलोनी काटने के प्रयास में थे।इसके लिए उन्होंने बाउंड्री वॉल भी तैयार कर ली थी।

यह कार्रवाई करीब डेढ़ घंटे तक चली।जिसके बाद उस जमीन को खाली किया गया।साथ ही ओएसडी सचिन कुमार सिंह द्वारा जमीन को दोबारा हथियाने की कोशिश के लिए चेतावनी भी दी गई है।बाद में यही टीम छोटी मिलक भी गई।वहां भी रोड के किनारे अवैध कब्जे को गिरा दिया गया और 

प्राधिकरण की पूरी जमीन को भी खाली कर दिया गया है।डीजीएम केआर वर्मा द्वारा बताया गया कि किसानों के लिए इन जमीनों पर छह फीसदी आवासीय भूखंडों का आवंटन हुआ।उस समय वह स्थानीय पुलिस औरपीएसी के जवान भी मौजूद थे।साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here