
आज की खबर लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के मुसहिब गंज से आ रही है।यहां दो मासूम भाई बहन पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। दरहसल यहां के निवासी शबाब हैदर की 5 साल की बेटी जन्नत और 8 साल का बेटा मोहम्मद हैदर दोनो ही शाम के समय रोजाना की तरह घर के बाहर खेल रहे थे।
लेकिन अचानक ही वहां 20 से 22 कुत्ते आए और उस झुंड ने दोनो पर हमला कर दिया.कुत्तों के झुंड ने दोनों भाई बहनों को बुरी तरह नोंच डाला।जब पड़ोसी और महुल्ले वालों ने बच्चो के रोने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे लोग वहां आए और किसी तरह उन्होंने उस झुंड को वहां से भगाया।
जल्दी ही दोनो बच्चों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही 8 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई,और 5 वर्षीय जन्नत का इलाज अभी किया जा रहा है,लेकिन हालत अभी गंभीर है।वही इस घटना से बच्चो के परिजन बहुत नाराज है उन्होंने रोड जाम कर नगर निगम के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की।
उनका आरोप है कि इससे पहले भी कई बार उन्होंने नगर निगम में कुत्तों को भगाने की अपील की थी,लेकिन इस बारे में कुछ नहीं किया गया।अब परिजनों द्वारा नगर निगम आयुक्त,जोनल इंचार्ज,मेयर संयुक्ता भाटिया के खिलाफ केस दर्ज करने साथ ही मुआवजे की मांग भी की गई है।