लखनऊ – लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो हिस्से हो गए, और उसका एक हिस्सा आगे चलता चला गया, वहीं दूसरा हिस्सा हिस्सा पीछे ही रह गया। बताया जा रहा है की, ये मामला सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ हुआ जो की दो हिस्सा में टूट गई। और वहीं एक घंटे तक आधी ट्रेन का हिस्सा आगे चलता रहा। इस घटना के बाद रेलवे कोट्रोल रूम को सूचना दी गई जिसके बाद ट्रेन के दोनो हिस्सों को जोड़ा गया।
खबर मिली थी की, मुज्जफरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02558 रात करीब 10:45 पर लखनऊ आई और उसके 10 में बाद ही मुज्जफरपुर के लिए चले गई। बताया जा रहा है की, जेसी ट्रेन काकोरी रेलवे स्टेशन पर आई, तो अचानक दो कोचों को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई। और उसके बाद आधी गाड़ी पीछे रह गई और आधी गाड़ी पीछे के लिए निकल गई। इस घटना के बाद वहां पर यात्रियों का हड़कंप मच गया। लगभग 1 किलोमीटर आगे जाने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकने के लिए कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस में कैसी भी यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है की, ड्राइवर और गार्ड की मदद से ट्रेन रोकी गई। वहीं इसके बाद रात तक कपलिंग जोड़ने का काम फोर्स शुरू हो गया था। वहीं इस पूरे मामले में संजय तिवारी डीआरएम एनआर लखनऊ का कहना है की, एक्सप्रेस में साधारण कपलिंग लगी हुई थी, जो की अचानक टूट गई, जिसके बाद उसका एक हिस्सा आगे चला गया और गार्ड के मदद से ड्राइवर को सूचना दी गई। उसके बाद आधी ट्रेन को वापस लाया गया, हालांकि अब इस हिस्से को जोड़ा जा रहा है, इस घटना में कैसी भी यात्री को कोई भी नुकसान नही हुआ है।