उत्तरप्रदेश: जय श्री राम बोलकर हमनुमान मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, पकड़े जाने पर निकला तौफीक

0
In Lucknow, tausif ahmed broke idols in Hamnuman temple
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तौसीफ ने हनुमान और शनि मूर्तियों को तोड़ा (फ़ोटो साभार- Vishvagaorav)

लखनऊ में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां पर मंगल महोत्सव को लेकर एक बड़ा प्रोग्राम चल रहा था जहां पर कुछ अराजक तत्वों ने आकर जय श्री राम ने का नारा लगाया और मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया।

मामला लखनऊ में स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर का है जहां पर एक सिरफिरा युवक आया और जय श्रीराम बोलते हुए मूर्ति तोड़ दी बाद में जब उसे लोगों द्वारा पकड़ा गया तो उसकी पहचान तौफीक के नाम पर हुई बता दें कि पुलिस ने इस व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया है साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है संपूर्ण इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है आरोपी युवक के खिलाफ FIR लिख कर जांच पड़ताल की जा रही है।

आरोपी ने कुल दो मूर्ति खंडित की हैं जिसमें से एक हनुमान जी की है तो दूसरी शनिदेव जी की बता दें कि तौफीक नाम के इस युवक ने मंगल महोत्सव के चलते हुए मंदिर में प्रवेश किया और जय श्री राम का नारा लगाकर मूर्ति को तोड़ दिया वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने साजिश की आशंका जताई है

उनका कहना है कि इसके पीछे अराजक तत्वों के दंगा भड़काने के लिए साजिश है वहीं इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के लोग मंदिर में पहुंचे साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जिला संयोजक नितेश शर्मा मंदिर में पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here