लखनऊ में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां पर मंगल महोत्सव को लेकर एक बड़ा प्रोग्राम चल रहा था जहां पर कुछ अराजक तत्वों ने आकर जय श्री राम ने का नारा लगाया और मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया।
मामला लखनऊ में स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर का है जहां पर एक सिरफिरा युवक आया और जय श्रीराम बोलते हुए मूर्ति तोड़ दी बाद में जब उसे लोगों द्वारा पकड़ा गया तो उसकी पहचान तौफीक के नाम पर हुई बता दें कि पुलिस ने इस व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया है साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है संपूर्ण इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है आरोपी युवक के खिलाफ FIR लिख कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लखनऊ में गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़
माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुसे तौफीक अहमद ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा और ध्वज को फाड़ दिया@Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/6uydHOR9Yd— विश्व गौरव 🇮🇳 Vishva Gaurav (@vishvagaurav) September 8, 2022
आरोपी ने कुल दो मूर्ति खंडित की हैं जिसमें से एक हनुमान जी की है तो दूसरी शनिदेव जी की बता दें कि तौफीक नाम के इस युवक ने मंगल महोत्सव के चलते हुए मंदिर में प्रवेश किया और जय श्री राम का नारा लगाकर मूर्ति को तोड़ दिया वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने साजिश की आशंका जताई है
उनका कहना है कि इसके पीछे अराजक तत्वों के दंगा भड़काने के लिए साजिश है वहीं इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के लोग मंदिर में पहुंचे साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जिला संयोजक नितेश शर्मा मंदिर में पहुंचे।