प्रयागराज: आरोपी की जगह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र को पकड़ कर ले गई पुलिस, बेरहमी से पीटा, दो दारोगा सस्पेंड

0
In Prayagraj, the police took the student instead of the accused
Image:In Prayagraj, the police took the student instead of the accused (Source: Social Media)

 खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कर्नलगंज से आ रही है। यहां छात्रों पर पुलिस की बर्बरता देखने को मिली।जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र सर्वेश यादव की दो दरोगाओं द्वारा जमकर पिटाई की गई है।इस घटना के बाद 

यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों ने देर रात को पुलिस चौकी जाकर विरोध किया।वहीं छात्रों ने आरोपी दारोगाओं को सस्पेंड करने की भी मांग की।दोनो आरोपी दरोगाओं का नाम हर्षवीर सिंह और सोहराब आलम है,जिन्हे जांच पड़ताल के बाद एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया है।

वहीं पीड़ित छात्र सर्वेश यादव की पीठ पर पिटाई के निशान है।उसने बताया कि वह जैसे ही लाइब्रेरी से निकल रहा था वैसे ही दो दरोगा एक सिपाही के साथ आकर उससे बिना कुछ पूछे उसका कॉलर पकड़ कर उसे अपने साथ चौकी ले गए।

वहां जाकर भी उन्होंने उससे कुछ नही पूछा और उसकी प्लास्टिक के पाइप से पिटाई शुरू की साथ ही गालिया भी देने लगे।अब इस मामले में पीड़ित छात्र सर्वेश यादव ने दोनों दारोगाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं यह घटना जब अन्य छात्रों को पता चली तो वे लोग चौकी पहुंचे वहां उन छात्रों का गुस्सा सर्वेश यादव की हालत देख कर फूटा।जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।साथ ही आरोपी दरोगाओं को निलंबित करने की भी मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here